कल्पना दत्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कल्पना दत्त
কল্পনা দত্ত

कल्पना दत्त

जन्म 27 जुलाई 1913
श्रीपुर, चटगांव जिला, ब्रिटिश इंडिया (अब बांग्लादेश)
मृत्यु 8 फ़रवरी 1995(1995-02-08) (उम्र 81)
कलकत्ता (अब कोलकाता), पश्चिम बंगाल
राष्ट्रीयता भारतीय, बंगाली
राजनीतिक दल भारतीय गणराज की सेना, चटगांव ब्रांच
1940 से, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
पेशा स्वाधीनता आंदोलन के लिए समर्पित

यह प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रान्तिकारी थी जिन्होंने अंग्रेजी सरकार को भारत से मिटाने के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों का मार्ग अपनाया था। वे सूर्यसेन द्वारा स्थापित हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी की सक्रिय सदस्या थी, 1930 में चटगांव शस्त्रागार पर अधिकार के समय व अस्थाई क्रांतिकारी सरकार की स्थापना पर वे सूर्यसेन के साथ थी, वे सूर्यसेन के साथ 1933 में पकडी गई एवं ब्रिटिश सरकार ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी