सामग्री पर जाएँ

कर्ज माफी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

किसी व्यक्ति या समूह द्वारा लिये गये ऋण को माफ कर देना ऋण अधित्याग या कर्ज माफी (loan waiver) कहलाता है। उदारन के लिये भारत में किसानों द्वारा लिए गये ऋण का अधित्याग, अमेरिका का स्टैफोर्ड ऋण माफी कार्यक्रम (Stafford Loan Forgiveness program) आदि।