सामग्री पर जाएँ

कमानीदार तुला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कमानीदार तुला (स्प्रिंग बैलेन्स)

कमानीदार तुला (Spring scale या Spring balance) एक प्रकार की तुला (तराजू) है। इसमें एक स्प्रिंग होती है जिसका एक सिरा फिक्स रहता है और दूसरे सिरे पर हुक के द्वारा वह भार लटकाया जाता है जिसका वजन ज्ञात करना हो। यह हुक के नियम पर कार्य करती है।