सामग्री पर जाएँ

कथा-संग्रह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कथा का अर्थ है कहानी और संग्रह का अर्थ है एक साथ रखना। इस प्रकार जब किसी पुस्तक के रूप में कहानियों को एक साथ रखा जाता है तब उसको कहानी संग्रह कह सकते हैं। ये संग्रह लेखन की प्रत्येक विधा में होते हैं, जैसे- कविता संग्रह, निबंध संग्रह इत्यादि।[1] लेकिन बहुत से लेखकों की कहानियों को एक ही किताब में संग्रह किया जाए तो उसको कहानी-संकलन या कथा-संकलन कहते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि जब किसी एक ही लेखक की कहानियों को संग्रह कर के पुस्तक बनाई जाती है या प्रकाशित की जाती है तब उसको कहानी-संग्रह या कथा-संग्रह कहते हैं। यह प्रकाशन की एक विधा है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Anthology (संग्रह या संकलन)". मूल से 18 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 दिसंबर 2014.