सामग्री पर जाएँ

कटराथल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कटराथल
गाँव
देश भारत
राज्यराजस्थान
जिलासीकर
शासन
 • सभापंचायत
 • सरपंचभगवान सिंह[1]
ऊँचाई424.24 मी (1,391.86 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल7,123[2]
भाषा
 • राजकीयहिन्दी
 • मातृमारवाड़ी
समय मण्डलआइएसटी (यूटीसी+५:३०)
पिन३३२ ०२४[3]
दूरभाष कोड91-1572
वाहन पंजीकरणआरजे-२३
निकटतम शहरसीकर
सीकर से दूरी13 किलोमीटर (8.1 मील) (भूमि)[4]
जयपुर से दूरी122 किलोमीटर (76 मील) (भूमि)
ग्रीष्मकालीन औसत तापमान46-48 °C
शीतकालीन औसत तापमान0-1 °C

कटराथल, भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले की पीपराली तहसील का एक गाँव है। यह सीकर से झुन्झुनू जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या ८ पर स्थित है।

राजस्थान राज्य सरकार ने विप्लव गढ़वाल के दादाजी से पुछा कि हम यहां विश्वविद्यालय कि स्थापना कर लें तब जाकर राज्य सरकार ने भुमी आवंटन कि राज्य सरकार ने तो आज भी गांव में गैस अटेक एक्सीडेंट वो अन्य तरह से किसानों कि भुमी आवंटन करवाने में लगी है विप्लव गढ़वाल के राजनीतिक विघायक दादाजी रडमल सिंह डेरवाल को भी बोला कि आप इन चिजो को रोके बाद में दादाजी ने क्या किया ये भी बोलना पड़ा रडमल सिंह को जब आप विधायक थे तो जातिवाद करते नही थे तो आप आज क्यों एक जाती के अध्यक्ष बनकर बेटे हैं बाद में मेने मेरे नानाजी विघायक त्रिलोक सिंह के बारे में बताया तो जाकर उन्होने मुझे कहा अमराम पेमाराम नानाजी देविलाल चोटाला शिक्षा को व्यापार नही बनाया उन्होंने ये भी बोला पहले क्या हुआ था जो किताबों में भी नही लिखा हुआ मिलता लोकतंत्र नही है आज भी कुछ गद्दार लोगों कि वजह से आज भी निजीकरण चलता है देश को आजाद कराने के लिए इस लिए साथ दिया था भारत के अन्य लोकतांत्रिक देशों ने भारत का को वापस का वेसा बना दिया जाये कटराथल में 30 एकड़ मुफ्त जमीन आवंटित कर दी केन्द्र राज्य सरकार को बोलने के बाद भी गाड़ियों से टोल वसुला जाता है लोगों को हर तरह से शोषणकारी व्यवस्था बन्द होनी चाहिए अर्थव्यवस्था भारत कि तब पहले जेसे हो सकती है कि यहाँ पर शेखावाटी यूनिवर्सिटी की स्थापना संभव हो सकी है। सच्चाई का बाद में बताऊंगा जिंदा रहा तो विप्लव गढ़वाल+91


9462265777

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "राजस्थान में 2010 में चुने गये सरपंच" (PDF). मूल (PDF) से 13 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 मई 2013.
  2. "जनगणना 2011 के आँकड़े". मूल से 5 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2012.
  3. कटराथल, सीकर डाकघर विवरण[मृत कड़ियाँ]
  4. "कटराथल की सीकर से दूरी". मूल से 10 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 मई 2013.