औद्योगिक अन्तरजाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

औद्योगिक अन्तरजाल या 'इंडस्ट्रियल इंटरनेट' जनरल एलेक्ट्रिक (GE) द्वारा प्रस्तुत किया गया शब्द है जो जटिल मशीनरी का नेटवर्कित संसूचकों (सेंसर्स) तथा सॉफ्टवेयर की सहायता से एकीकरण को अभिव्यक्त करता है। औद्योगिक अन्तरजाल के अन्तर्गत आने वाले प्रमुख विषय हैं- मशीन शिक्षण (machine learning), विशाल आंकड़ा (big data), मशीन से मशीन अन्तःक्रिया का इंटरनेट आदि।