ओवर (क्रिकेट)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दो गेंदबाजों द्वारा फेंके गए ओवरों और मेडन ओवरों की संख्या दिखाने वाला स्कोरबोर्ड।

ओवर जिसे अंग्रेजी में भी (over) कहा जाता है ,क्रिकेट मैचों का एक छः गेंदों का कोष्ठक होता है [1][2] जिसमें एक गेंदबाज लगातार छः गेंदे फैंकता है फिर जैसे ही छः गेंदे पूरी हो जाती है तब अंपायर ओवर बोल देता है। [3]इसके बाद नया गेंदबाज गेंदबाजी करने आता है।

सबसे पहले क्रिकेट मैचों में १८८८ के आसपास एक ओवर में ४ गेंदे ही फैंकी जाती थी लेकिन १९७८ के बाद से अभी तक एक ओवर में छः गेंदे ही फैंकी जाती है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. History of over Archived 2016-03-03 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि: ४ मार्च २०१६
  2. Cricket rules Archived 2019-04-19 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि : ४ मार्च २०१६
  3. Overs Cricket Archived 2016-03-27 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि : ४ मार्च २०१६