ओरिएंटल कालेज (लाहौर)
दिखावट
पंजाब यूनिवर्सिटी ओरिएंटल कालेज (پنجاب یونیورسٹی اورینٹل کالج) जिसे आम तौर पर सिर्फ़ ओरिएंटल कालेज ही कहते हैं लाहौर में स्थित एक प्रसिद्ध उच्च-स्तरीय अध्ययन की संस्था है। इसकी शुरुआत १८७६ में आदि ब्राह्मो समाज के प्रचरत पंडित नवीन चन्द्र राय ने की थी और वही इसके प्रिंसिपल भी रहे। लाहौर में यह गोवरमेंट कालेज के पास स्थित है।
कुछ जाने-माने भूतपूर्व छात्र
[संपादित करें]- मुहम्मद इक़बाल (१८७७-१९३८), कवी और दार्शनिक
- फैज़ अहमद फैज़ (१९११-१९८४), कवी
- सय्यद अली शाह गिलानी (१९२९-जीवित), राजनीतीज्ञ
- अनवर मसूद (१९३५-जीवित), कवी