ओपेनमॉडेलिका

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ओपेनमॉडेलिका
विकासकर्ता Open Source Modelica Consortium (OSMC)
स्थिर संस्करण

1.12.0

/ अक्टूबर 31, 2017; 5 वर्ष पहले (2017-10-31)
प्रोग्रामिंग भाषा C, C++, MetaModelica
प्रचालन तंत्र Linux, Windows and OS X
प्रकार Dynamic simulation and optimization
लाइसेंस OSMC Public License, EPL, GPL (free software)
जालस्थल www.openmodelica.org


ओपेनमॉडेलिका (OpenModelica), मॉडेलिका प्रोग्रामिंग भाषा पर आधारित मुक्त स्रोत मॉडलन एवं सिमुलेशन प्रोग्राम है। इसका विकास 'ओपेन सोर्स मॉडेलिका कांसोर्शियम' (OSMC) नामक लाभनिरपेक्ष संस्था करती है।

यह प्रोग्राम मैटलैब (MATLAB) की तरह अनेकों क्षेत्रों (जैसे इलेक्ट्रानिक्स, चुम्बकत्व, यांत्रिकी, तापीय, जैवरसायन, नियन्त्रण आदि) की समस्याओं का मॉडल करके उसका सिमुलेशन करने में सक्षम है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]