एस्थेनोस्फीयर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पृथ्वी की आतंरिक संरचना, एस्थेनोस्फीयर ऊपरी मैंटल में स्थित है (पैमाने पर नहीं)

एस्थेनोस्फीयर पृथ्वी के अंतरतम में स्थलमण्डल के नीचे स्थित एक परत है। स्थलमंडल के ऊपरी भाग को भूपपर्टी कहते है । जिसमें कुछ न कुछ अवसादी चट्टाने पायी जाती है। जबकि इसके निचले भाग में , दुर्बल मंडल तथा मध्य मण्डल को सामूहिक रूप से मेन्टल कहा जाता है । जबकि नए व पुराने वरगीकरण को क्रोड और बेरी मंडल एक समान है।

सन्दर्भ[संपादित करें]