एम॰ ए॰ गणपति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

स्क्वाड्रन लीडर मांडेपंडा अप्पाचु गणपति भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी थे जिन्हें 1972 में वीर चक्र से सम्मानित किया गया था जब उन्होंने एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट के रूप में उन्होंने पाकिस्तानी कृपाण जेट्स को मार गिराया था। वह 22 स्क्वाड्रन के थे। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बोयरा एनकाउंटर के दौरान (22 नवंबर 1971 को), उन्होंने एक अन्य पायलट और फ्लाइट ऑफिसर डॉन लाजर ने कलकत्ता (अब कोलकाता) के पास सब्रेस को नीचे उतारते हुए गनेट्स को उड़ाया। उनका नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट रॉय मैसी ने किया। गणपति ने 1970 के दशक में सेवा के दौरान आत्महत्या की थी।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Service Record for Squadron Leader Mandepanda Appachu Ganapathy 9464 GD(P) at Bharat Rakshak.com". Bharat Rakshak (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-05-12.