एमो ऑफ़ फ़्रीस्लैंड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

एमो ऑफ़ फ़्रीस्लैंड (1175 ई० सम्भवत: फ़ाइवलिंगो - 1237 ई सम्भवत:) एक फ़्रिज़ियन भाषा के विद्वान थे जो सम्भवतः ग्रोनिंगेन से थे। वे शायद ऑक्स्फ़ोर्ड विश्वविद्यालय के प्रथम शिक्षा प्राप्त करने वाले विदेशी विद्यार्थियों में एक हैं जिनके नाम से संसार परिचित है। उन्होंने ने 1190 में ऑक्स्फ़ोर्ड में शिक्षा प्रारंभ की। उन्होंने पैरिस और ऑर्लीन्स के विश्वविद्यालयों में भी शिक्षा प्राप्त की।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]