एमाइनोडेरोन
दिखावट
एमाइनोडेरोन (amiodarone) अतालतारोधी औषधि है जिसे विभिन्न प्रकार के हृदयी दुस्तालता के उपचार के लिए किया जाता है।[1] इनमें वेंट्रीकुलर टैचीकार्डिया, वेंट्रीक्युलर फिब्रिलेशन, वाइड कॉम्प्लेक्स टैचीकार्डिया, अलिंद विकम्पन और पैरोक्सिस्मल सुप्रावेंट्रीकुलर टैचीकार्डिया शामिल हैं।[1] हालांकि इसमें हृदयाघात का कोई प्रमाण नहीं है।[2] इसे अन्तःशिरा अथवा अंतःअस्थि अथवा मुह से लिया जा सकता है।[1] जब इसे मुह से शरीर में लिया जाता है तो प्रभाव दिखाने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं।[1][3]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ अ आ इ ई सन्दर्भ त्रुटि:
<ref>
का गलत प्रयोग;AHFS2016
नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है। - ↑ Ali MU, Fitzpatrick-Lewis D, Kenny M, Raina P, Atkins DL, Soar J, Nolan J, Ristagno G, Sherifali D (November 2018). "Effectiveness of antiarrhythmic drugs for shockable cardiac arrest: A systematic review" (PDF). Resuscitation. 132: 63–72. डीओआई:10.1016/j.resuscitation.2018.08.025. पीएमआईडी 30179691. एस2सीआईडी 52154562. 5 March 2020 को मूल से पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि: 17 December 2019.
- ↑ Review of the Medical Use of Amiodarone (Nexterone, Pacerone). Xavier Research Press. 24 July 2018. ISBN 978-1-7242-7798-5.