एबेल एस४०७० गैलेक्सी समुह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एबेल ऍस७४० गैलेक्सी समूह (हब्बल द्वारा ली गई तस्वीर)

एबेल एस४०७० एक अदभुत गैलेक्सियों का एक समुह है। यह पृथ्वी से ४५ करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है और आकाश में नरतुरंग तारामंडल के क्षेत्र में नज़र आता है।[1] हब्बल द्वारा ली गयी तस्वीर के मध्य मे अंडाकार गैलेक्सी ईएसओ ३२५-जी००४ है। इस में गैलेक्सियों के अलावा कुछ तारे भी बिखरे-बिखरे से नजर आते रहे हैं। महाकाय अंडाकार गैलेक्सी लगभग १००,००० प्रकाश वर्ष चौड़ी है और इसमे १०० अरब तारे है, लगभग हमारी अपनी गैलेक्सी आकाशगंगा के समान है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]