एक हिन्दुस्तानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एक हिन्दुस्तानी

एक हिन्दुस्तानी का पोस्टर
निर्देशक टिन्नू आनन्द
निर्माता अमर शर्मा
अभिनेता सुनील शेट्टी,
रवीना टंडन,
संगीतकार आनन्द राज आनन्द
प्रदर्शन तिथियाँ
1 अक्टूबर, 2003
देश भारत
भाषा हिन्दी

एक हिन्दुस्तानी एक्शन फ़िल्म जो 1 अक्टूबर, 2003 को प्रदर्शित की गई थी। इसका निर्देशन टिन्नू आनन्द ने किया और इसकी मुख्य भूमिकाओं में सुनील शेट्टी और रवीना टंडन हैं।

संक्षेप[संपादित करें]

सुनील श्रीवास्तव (सुनील शेट्टी), एक स्वतंत्रता सेनानी (प्राण) का पुत्र है, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उसके पिता जानते थे कि गुलामी का मतलब क्या है और उन्होंने उसे भी समझाया। उनका मानना था कि, "कायर के रूप में जीने की तुलना में मर जाना बेहतर था"। इस तरह के इरादे से सुनील इलाहाबाद से कानून की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आता है, ताकि वह लोगों के न्याय के लिए लड़ सके।

लेकिन वह जल्द ही महसूस करता है कि शहर में कानून शक्तिशाली लोगों का पक्षधर है और समाज का कमजोर वर्ग हारा हुआ है। सुनील इस व्यवस्था से अकेले लड़ने का फैसला करता है। इस तरह "एक हिन्दुस्तानी" नामक मसीहा का जन्म होता है, जो सुनील को लोगों द्वारा दिया गया नाम है। अचानक हर जगह क्रांति हो जाती है। आसपास का हर बच्चा "एक हिन्दुस्तानी" बनना चाहता है और बिना किसी डर के जीना चाहता है। सुनील का सपना तब साकार होगा जब देश का हर व्यक्ति एक कायर के जीवन की तुलना में बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।

मुख्य कलाकार[संपादित करें]

संगीत[संपादित करें]

क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."चोरी चोरी दिल दिया था"आनंद बख्शीआनन्द राज आनन्दउदित नारायण, अलका याज्ञिक5:46
2."मोहब्बत को हम छोड़ दें"आनंद बख्शीआनन्द राज आनन्दउदित नारायण, अलका याज्ञिक5:26
3."आप मुझे अच्छे लगने लगे"प्रवीण भारद्वाजडब्बू मलिकउदित नारायण, अनुराधा पौडवाल5:03
4."आप मुझे अच्छे लगने लगे" (II)प्रवीण भारद्वाजडब्बू मलिकसोनू निगम, अनुराधा पौडवाल3:00
5."चलो अच्छा जुदा हो जाते हैं"आनंद बख्शीआनन्द राज आनन्दकविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण4:34
6."यारों का दिल तोड़ के"आनंद बख्शीआनन्द राज आनन्दराम शंकर, राजलक्ष्मी6:24
7."ये फौजी जंग में जीता"आनंद बख्शीआनन्द राज आनन्दआनन्द राज आनन्द, टिन्नू आनन्द5:20
8."सोने वाले नींद से जागे"आनंद बख्शीआनन्द राज आनन्दअलका याज्ञिक, सोनू निगम, आनन्द राज आनन्द6:32
9."दिलरुबा नखरेवाली"आनंद बख्शीआनन्द राज आनन्दआदित्य नारायण5:03

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]