एक्सचेंज ट्रेड फंड्स

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

एक्सचैंज ट्रेडेड फंड्स यह म्यूच्यूअल फंड्स का एक प्रकार ही है। इस तरह के फण्ड को शेयर की तरह ही स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड (ख़रीदा और बेचा) जाता है। इस लिए ही इनका नाम एक्सचैंज ट्रैडेड फंड्स है। यह फण्ड पैस्सिवली मैनेज्ड फंड्स होते है। यह फण्ड का लक्ष्य सूचकांक योजना की तरह उस फण्ड के सूचक अंक में मिलने वाले रिटर्न जितना रिटर्न लाना होता है। इस लिए इन फंड्स के फण्ड मैनेजर का काम सिर्फ उस फण्ड के सूचक अंक में जिस तरह कंपनिया है। उस ही तरह उतनी ही कंपनीओ में फण्ड का पैसा निवेश करना होता है।

बाकि सभी तरह के म्यूच्यूअल फंड की तरह इन की एनएवी सिर्फ हर रोज एक बार ही नहीं बदलती बल्कि शेयर के दाम की तरह हर वक़्त बदलती रहती है।

एक्सचैंज ट्रैडेड फंड्स के लाभ

१) इन्हे बाजार से सीधा ही ख़रीदा जा सकता है, जो की बहुत आसान है। 
२) इन में लगने वाला एक्सपेंस रेश्यो बहुत ही कम होता है। 
३) अगर हम चाहे तो इसे तुरंत ही बाजार में बेच सकते है।