ऍलजी जीऍस २९०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ऍलजी जीऍस २९०
निर्माता ऍलजी
दृश्य पटल ३" (७.६ सेमी) टीऍफटी, २४० x ४०० पिक्सल, २६२k कलर्स
कैमरा मेगापिक्सल
इनपुट टचस्क्रीन
स्मृति २२ ऍमबी
मेमोरी कार्ड माइक्रोऍसडी, १६ जीबी तक
नेटवर्क जीऍसऍम, जीपीआरऍस, ऍज
कनेक्टिविटी यूऍसबी २.०/ब्लूटूथ २.१ + ईडीआर
बैटरी लिथियम आयन
बाहरी नाप १०८ x ५२.९ x १२.५ ऍमऍम
भार ९१ ग्राम
मीडिया ऍमपी३/ऍमपी४, ऍफऍम रेडियो

ऍलजी जीऍस २९० (कुकी फ्रैश) ऍलजी का एक मोबाइल फोन मॉडल है। यह अब तक ज्ञात एकमात्र फोन है जिसमें हिन्दी का इनस्क्रिप्ट वर्चुअल कीपैड अन्तर्निर्मित है।

फीचर[संपादित करें]

  • ७.६ सीऍम फुल टचस्क्रीन ए-क्लास यूआइ के साथ।
  • आन्तरिक मेमोरी - २२ ऍमबी, २ जीबी माइक्रोऍसडी कार्ड संलग्न, १६ जीबी तक ऍक्पैण्डेबल।
  • २ ऍमपी कैमरा, २x डिजिटल जूम, इमेज कैप्चर रिजॉल्यूशन - 1600x1200, 1280x960, 640x480, 400x240, 320x240 वीडियो कैप्चर रिजॉल्यूशन - 320x240, 176x144
  • २ वे यूजर इण्टरफेस
  • ऑफिस डॉक्यूमेण्ट (doc, xls, ppt) तथा ईबुक (pdf) व्यूअर।
  • मल्टीटास्किंग
  • वन टच सोशल नेटवर्किंग
  • ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी
  • समर्पित सोशल नेटवर्किंग क्लाइण्ट
  • ३.५ ऍमऍम ऑडियो जैक
  • इमेज तथा वीडियो ऍडीटिंग
  • ९०० mAh लिथियम आयन बैटरी, टाक टाइम - १० घण्टे तक, स्टैण्डबाइ टाइम - अधिकतम ३९० घण्टे तक।
  • वायरलेस ऍमऍम रेडियो
  • ऍण्टी थैफ्ट मोबाइल ट्रैकर
  • ऍक्सलरोमीटर (स्वतः स्क्रीन रोटेशन)
  • वॉइस रिकॉर्डिंग
  • १००० कॉण्टैक्ट (२० फील्ड)
  • टैक्स्ट मैसेज - ५००
  • पुश ईमेल
  • जावा MIDP 2.1
  • ऍक्सैसरीज - बैटरी, चार्जर, मैनुअल, ड्राइवर सीडी, स्टीरियो इयर माइक्रोफोन, यूऍसबी डाटा केबल, २ जीबी मेमोरी कार्ड
  • ३जी - नहीं

हिन्दी समर्थन[संपादित करें]

इस फोन में पूर्ण हिन्दी प्रदर्शन एवं टंकण समर्थन उपलब्ध है। हिन्दी टाइप करने हेतु इसमें इनस्क्रिप्ट लेआउट आधारित वर्चुअल कीबोर्ड उपलब्ध है। इसमें अन्तर्निर्मित हिन्दी शब्दकोष आधारित Auto suggestion सुविधा भी उपलब्ध है जिससे कि टंकण की गति बढ़ जाती है। हिन्दी तथा अंग्रेजी के मध्य स्विच करने के लिये स्पेसबार के बगल में एक बटन है। वर्चुअल कीपैड के द्वारा फोन में सभी ऍप्लीकेशनों में हिन्दी टाइप की जा सकती है। फोन में उपलब्ध ऑपेरा मिनी ब्राउजर के द्वारा सभी हिन्दी साइटें अच्छी तरह पढ़ी जा सकती हैं।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]