उल्टा गढ़ा
Jump to navigation
Jump to search
उल्टा गढा उल्टा गढ़ा जिसको गढ़ा माफी भी कहते हैं गौरीगंज से लगभग आठ किलोमीटर के दूरी पर गौरीगंज से मुंशीगंज रोड पर स्थित दरपीपुर चौराहा से लगभग तीन किलोमीटर मीटर की दूरी पर गांव गढ़ा माफी में स्थित श्री हनुमान जी की 55 फिट की मूर्ति है जिसे उल्टा गढ़ा भी कहते यहां पर काफी देवी देवताओं की आकर्षित करने वाली मुर्तिया भी है जो दूर से आये हुए सद्धालुओ को आकर्षित करती है ।
उल्टा गढ़ा नाम कैसे रखा गया।
कहते है कभी ये जगह जिसे गढ़ा माफी कहते है राजा महाराजो का राजमहल हुआ करता था पर कभी किसी कारण बस कुछ आपत्तिजनक घटना घटी जिससे वो जगह ही उलट पलट गई जिसे आज उल्टा गढ़ा के नाम से जाना जाता है