उमेश मेहरा
Jump to navigation
Jump to search
उमेश मेहरा बॉलीवुड के भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं। 1980 और 1990 के दशक में वह कई मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म करने के लिये प्रख्यात हैं, जैसे अशान्ति (1982), मुज़रिम (1989), गुरु (1989) और यार गद्दार (1994)।[1] उन्होंने खिलाड़ी श्रृंखला में अक्षय कुमार की तीन फिल्मों को निर्देशित किया: सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995) खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996) और इन्टरनेशनल खिलाड़ी (1999)। 1998 में उन्होंने किला में अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार को निर्देशित किया जो कि कुमार की आखिरी फिल्म थी। निर्देशक के रूप में मेहरा की आखिरी फिल्म 2002 की ये मोहब्बत है।
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ "Eagle films". www.eaglefilmsindia.com. मूल से 22 दिसंबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 दिसम्बर 2010.