उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स
पठन सेटिंग्स
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (consumer electronics) या गृह इलेक्ट्रॉनिक्स (home electronics) दैनिक प्रयोग में आने वाली इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ होती हैं जो विशेष रूप से निजी घरों में इस्तेमाल होती हैं। इनमें टेलिविज़न जैसी मनोरंजन के लिए, दूरभाष जैसी संचार के लिए और संगणक (कम्प्यूटर) जैसी कार्यों के लिए प्रयोग होने वालि वस्तुएँ शामिल हैं।[1] उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स संघ (Consumer Electronics Association) के अनुमान के अनुसार सन् 2015 में 220 अरब अमेरिकी डॉलर की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएँ बिकी थीं।[2]
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Consumer Electronics Manufacturing Industry Overview". Hoover's. मूल से 20 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 September 2014.
- ↑ CEA: Industry Sales Data, मूल से 16 अप्रैल 2016 को पुरालेखित, अभिगमन तिथि 4 मार्च 2017