उत्तर मध्य रेलवेभारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में उमरे कहा जाता है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल 2003 में हुई थी। इसका मुख्यालय इलाहाबाद में स्थित है। उत्तर मध्य रेलवेेे के अंतर्गत तीन डिवीजन आतेे हैं इलाहाबाद आगरा और झांसी। दिल्ली हावड़ा लाइन पर लगभग 54% प्रतिशत का हिस्सा उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है।
†कोंकण रेलवे भारतीय रेल के एक अनुषांगिक इकाई के रूप में परंतु स्वायत्त रूप से परिचालित होनेवाली रेल व्यवस्था है जिसका मुख्यालय नवी मुंबई के बेलापुर में रखा गया है। यह सीधे रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय रेलमंत्री के निगरानी में काम करता है।