सामग्री पर जाएँ

उच्च कोटि चिन्तन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ब्लूम के वर्गीकरण में संज्ञानात्मक प्रक्षेत्र (cognitive domain) की श्रेणीयाँ

उच्च कोटि चिन्तन (Higher-order thinking) या उच्च कोटि चिन्तन कौशल (higher order thinking skills / HOTS) शैक्षिक सुधार की एक संकल्पना है जो अधिगम वर्गिकी पर आधारित होती है, जैसे ब्लूम की वर्गिकी पर। इसका आधार यह है कि कुछ प्रकार के अधिगम (learning) में दूसरों की अपेक्षा अधिक संज्ञानात्मक प्रसंस्करण की आवश्यकता होती है, किन्तु इनसे मिलने वाले लाभ भी अधिक हैं।