ईक्वाडोर में गर्भपात
दिखावट
ईक्वाडोर में गर्भपात महिला के स्वास्थ्य अथवा जीवन से जुड़े मामले अथवा मानसिक रूप से विकलांग या विक्षिप्त महिला के बलात्कार के मामलों को छोड़कर वर्तमान में पूर्णतया अवैध है। उस महिला के लिए जिसने अवैध गर्भपात करवाया हो के लिए एक से पाँच वर्ष एवं चिकित्सक सहित उन सब लोगों के लिए जिन्होंने इस कार्य को अंज़ाम दिया हो के लिए दो से पाँच वर्ष तक कारावास की सजा का प्रावधान है।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Illegal abortion in Ecuador" [ईक्वाडोर में अवैध गर्भपात] (अंग्रेज़ी भाषा में). विमन ऑन वेवज़. जून 2008. मूल से से 29 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 27 अक्टूबर 2013.