इस्लाम शाह सूरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इस्लाम शाह सूरी
इस्लाम शाह सूरी का एक सिक्का
सूरी साम्राज्य का सुल्तान
शासनावधि२६ मई १५४५ – २२ नवम्बर १५५४
राज्याभिषेक२६ मई १५४५
पूर्ववर्तीशेर शाह सूरी
उत्तरवर्तीफ़िरोज़ शाह सूरी
निधन२२ नवम्बर १५५४
संतानफ़िरोज़ शाह सूरी
पूरा नाम
जलाल ख़ान
घरानासूरी साम्राज्य
धर्मइस्लाम
इस्लाम शाह शासन के दौरान चांदी का सिक्का

इस्लाम शाह सूरी सूर वंश का द्वितीय शासक था। उसका वास्तविक नाम जलाल खान था, एवं वह शेरशाह सूरी का पुत्र था। उसने सात वर्ष (1545–53) दिल्ली पर शासन किया। इस्लाम शाह सूरी के बारह वर्षीय पुत्र फिरोज़ शाह सूरी उसका उत्तराधिकारी था। परंतु गद्दी पर बैठने के कुछ ही दिन बाद शेर शाह के भतीजे मुहम्मद मुबरीज़ द्वारा उसको मौत के घाट उतार दिया गया, एवं मुबरीज़ ने मुहम्मद शाह आदिल के नाम से शासन किया।

मुग़ल सम्राटों का कालक्रम[संपादित करें]

बहादुर शाह द्वितीयअकबर शाह द्वितीयअली गौहरमुही-उल-मिल्लतअज़ीज़ुद्दीनअहमद शाह बहादुररोशन अख्तर बहादुररफी उद-दौलतरफी उल-दर्जतफर्रुख्शियारजहांदार शाहबहादुर शाह प्रथमऔरंगज़ेबशाहजहाँजहांगीरअकबरहुमायूँशेर शाह सूरीहुमायूँबाबर


पूर्वाधिकारी
शेरशाह सूरी
दिल्ली के शाह
१५४५-१५५३
उत्तराधिकारी
फ़िरोज़ शाह सूरी