इलान रेमोन
दिखावट
इलान रेमोन (२० जून १९५४ - १ फ़रवरी २००३) इजरायली वायुसेना में इजरायल यहूदि लड़ाकू पायलट और बाद में प्रथम इजरायली अंतरिक्षयात्री बने। वो कोलंबिया अन्तरिक्ष यान आपदा में मारे गये सात यात्रियों में से एक थे। उनके साथ अन्य यात्री कल्पना चावला, माइकल फिलिप एंडरसन, डेविड ब्राउन, लॉरेल क्लॉर्क, रिक हसबैंड और विलियम मैककूल थे।[1][2]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "कल्पना को अनूठी श्रद्धांजलि". बीबीसी हिन्दी. ८ अगस्त २००३. मूल से 2 फ़रवरी 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ३ मार्च २०१४.
- ↑ "नासा ने जारी की कोलंबिया की तस्वीरें". वेबदुनिया. ३१ दिसम्बर २००८. अभिगमन तिथि ३ मार्च २०१४.