इन्वर्टर (लॉजिक गेट)
दिखावट
डिजिटल लॉजिक में इन्वर्टर (inverter) अथवा नॉट गेट (NOT gate) वह लॉजिक गेट है जो तार्किक विलोम लागू करता है अर्थात् जिसका आउटपुट तार्किक रूप से इनपुट का उल्टा होता है। उदाहरण के लिये यदि इन्पुट में "लॉजिक १" लगाया जाय तो इन्वर्टर के ुटपुट में "लॉजिक ०" मिलता है।