निवेश प्रतिबाधा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(इनपुट प्रतिबाधा से अनुप्रेषित)

किसी विद्युत नेटवर्क का निवेश प्रतिबाधा (input impedance) उसके निवेश (इनपुट) पर लगाये गये वोल्टता तथा उसके कारण इनपुट में घुसने वाली विद्युत धारा के अनुपात को कहते हैं। किसी नेटवर्क का इनपुट प्रतिबाधा 'अधिक' है तो इसका अर्थ है कि उसके इनपुट सिरों के बीच कोई वोल्टेज लगाने पर उसका इनपुट कम धारा लेता है। किसी प्रवर्धक का इनपुट प्रतिबाधा अधिक होनी चाहिये ताकि किसी संकेत पर उसे लगाने पर वह उस संकेत से बहुत ही कम (नगण्य) धारा ले, अर्थात उस स्रोत को लोड न करे।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]