सामग्री पर जाएँ

इज़्ज़तदार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इज़्ज़तदार

इज़्ज़तदार का पोस्टर
निर्देशक के. बापय्या
लेखक शफ़ीक अंसारी
निर्माता सुधाकर बोकाडे
अभिनेता दिलीप कुमार,
माधुरी दीक्षित,
गोविन्दा,
अनुपम खेर,
रघुवरन
संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
प्रदर्शन तिथियाँ
16 मार्च, 1990
देश भारत
भाषा हिन्दी

इज़्ज़तदार 1990 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। इसमें दिलीप कुमार, गोविन्दा, माधुरी दीक्षित और रघुवरन मुख्य भूमिकाओं में है।

संक्षेप

[संपादित करें]

ब्रह्म दत्त (दिलीप कुमार) को उसके दामाद इंद्रजीत (रघुवरन) के किए कत्ल के इल्जाम में जेल हो जाती है। मोहिनी (माधुरी दीक्षित) को तंग करते समय ब्रह्म दत्त की बेटी की हत्या भी रघुवरन कर देता है। ब्रह्म दत्त अपनी बेटी की हत्या और जेल में कटे अपने दिनों का बदला लेने की सोचता है। बचपन में विजय (गोविन्दा) को कुब्बा (तेज सप्रू) गोली मार देता है। उसके बाद से वो अंडरवर्ड से जुड़ जाता है। मोहिनी से प्यार होने के बाद वो अपना रास्ता बदल देता है और ब्रह्म दत्त के साथ उसके बदला लेने के लक्ष्य में शामिल हो जाता है।

मुख्य कलाकार

[संपादित करें]

संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का है और बोल आनंद बख्शी के हैं।

  1. "एक रसगुल्ला कहीं फट गया" - अमित कुमार, अलका याज्ञनिक
  2. "याद रखियों ये चार अक्षर प्यार के" - मोहम्मद अज़ीज़, अलका याज्ञनिक
  3. "तुमको देखकर झूम गया, मैं तुमपे लट्टू हो गया" - अलका याज्ञनिक, अमित कुमार
  4. "दुल्हन बनी मेरी बिटिया रानी" - मोहम्मद अज़ीज़, सुदेश भोंसले
  5. "किस किस को मैं किस करूँ" - अमित कुमार, अलका याज्ञनिक

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]