आवर्ती जमा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आवर्ती जमा (Recurring Deposit) एक विशेष प्रकार का निवेश योजना है जिसमें प्रति माह एक निश्चित राशि जमा की जाती है। इसमें लगभग वही ब्याज मिलता है जो सावधि जमा में (तुल्यकालिक सावधि जमा, में) मिलता है।निवेश अवधि 6 माह से 10 वर्ष होता है जो भी जमा राशि होता है वह चयन की अवधि पर परिपक्व हो जाता है और निवेशक को परिपक्व लाभ मिल जाता है , यह निवेश योजना उन लोग के लिए अच्छा है जो अपने कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करने की सोचते हैं ।

आवर्ती जमा के फायदे : (1) आवर्ती जमा में निवेश किया गया राशि बिलकुल सुरक्षित होता है। (2) आकर्षक ब्याज दर मिल जाता है। (3) आवर्ती जमा खाता में ब्याज दर सावधि जमा में जो ब्याज मिलता है वही ब्याज दर इसमें मिलता है। (4) आवर्ती जमा पर निवेशक को ऋण सुविधा भी मिल जाता है। (5) जो भी ब्याज दर अर्जित होता है वह आवर्ती जमा परिपक्व होने पर परिपक्व लाभ के साथ मिलता है।


इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कडियाँ[संपादित करें]