आर्थिक राजनय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आर्थिक राजनय (Economic diplomacy), राजनय की वह शैली है जिसमें राष्ट्र के हितों की प्राप्ति के लिये सभी प्रकार के आर्थिक औजारों (उपायों) का सहारा लिया जाता है। आर्थिक राजनय के अन्तर्गत आयात, निर्यात, निवेश, ऋण, सहायता, मुक्त व्यापार संधि आदि सम्मिलित हैं।