आगमनात्मक तर्क

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(आगमनात्मक विधि से अनुप्रेषित)

तर्क की जिस प्रक्रिया में एकाकी प्रेक्षणों के ज्ञात तथ्यों को जोड़कर अधिक व्यापक कथन निर्मित किया जाता है, आगमनात्मक तर्क (Inductive reasoning या induction) कहलाता है। यह 'निगमनात्मक तर्क' से बहुत भिन्न तर्क है।

इस पद्धति के अनुसार कतिपय ऐसे तथ्यों से अध्ययन प्रारंभ किया जाता है जो या तो ऐतिहासिक होते हैं या प्रयोग के तुलना या निरीक्षण के परिणाम होते हैं।

तर्क की शब्दावली

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]


संदर्भ[संपादित करें]