अहमद द्वितीय
Jump to navigation
Jump to search
अहमद द्वितीय (उस्मानी तुर्कीयाई: احمد ثانى अहमद-इ स्आनी) (25 फ़रवरी 1643 – 6 फ़रवरी 1695) 1691 से 1695 तक उस्मानी साम्राज्य के सुल्तान रहे। अहमद द्वितीय का जन्म तोपकापी महल, क़ुस्तंतुनिया में हुआ था। उनके पिता सुल्तान इब्राहीम (1640–48) थे और उनकी माँ मुआज़ीज़ सुल्तान थीं। उनके भाई सुलेमान द्वितीय (1687–91) के बाद अहमद द्वितीय 1691 में विराजमान हुए।