अलकापुरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(अलका (नगरी) से अनुप्रेषित)

अलकापुरी, जिसे कभी अल्कापुरी भी कहा जाता है, हिन्दू धर्म के अनुसार एक पौराणिक नगर है यह यक्षों के स्वामी, धन के देवता कुबेर की नगरी है.[1] महाभारत में इस नगरी का उल्लेख यक्षों की नगरी के रूप में आता है. इस नगरी की तुलना देवों के राजा इंद्र की राजधानी से की जाती है. [2] कालिदास द्वारा उनके रचित्त मेघदूत में अलकापुरी का उल्लेख एवं वर्णन किया है। ऐसी अलकापुरी हिमालय में कैलास पर्वत के निकट अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है।

ग्रंथों में[संपादित करें]

कालिदास ने मेघदूत में इसे यक्षों के राजा कुबेर की राजधानी बताया है।

गंतव्या ते वसतिरलका नाम यक्षेश्वराणाम्

— - मेघदूत [3]

उनके अनुसार अलकापुरी की स्थिति कैलाश पर्वत पर गंगा के निकट थी।

तस्योत्संगे प्रणयनिड्व स्नस्तगंगादुकूलं, न त्वं दृष्टवा न पुनरलकां ज्ञास्यसे कामचारिन।

या व: काले वहति सलिलोद्गारमुच्चैर्विमानैर्मुक्ताजाल ग्रथितमलकं कामिनीवाभ्रवृन्दम्।

मेघदूत [4]

इस श्लोक में तस्योत्संगे से अभिप्राय है - उस पर्वत अर्थात् कैलाश [5] के निकट स्थित है। कैलाश के निकट ही कवि ने मानसरोवर की स्थिति भी बताई है

हेमाम्भोजप्रसविसलिलं मानसस्याददान:।

मेघदूत[6]


यह भी संभव है कि उस समय या उससे पूर्व कैलाश के निकट वर्तमान तिब्बत में किसी पर्वतीय जाति अथवा यक्षों की नगरी का अस्तित्त्व रहा हो। कवि ने उत्तरमेघ के प्रारंभ में जो वर्णन दिया है वह कुछ काल्पनिक किन्तु कुछ सीमा तक तथ्य पर आधारित है, अतः इस अनुमान को सर्वथा असंगत नहीं माना जा सकता है। इसी श्लोक कवि ने गंगा नदी का उल्लेख अलकापुरी के निकट ही किया है, जबकि वर्तमान भौगोलिक स्थिति के अनुसार भी गंगा का एक स्रोत - अलकनंदा नदी भी कैलाश पर्वत के निकट ही प्रवाहित होती है। यह अलकनंदा गंगा की ही सहायक नदी है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. (Kramrisch, Stella). 1994. The Presence of Siva Archived 2017-03-31 at the वेबैक मशीन, p.137
  2. Meghadūta
  3. मेघदूत, पूर्वमेघ, ७
  4. मेघदूत, पूर्वमेघ, 65
  5. मेघदूत पूर्वमेघ, 60-64
  6. मेघदूत,पूर्वमेघ, 64

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]