अरूविक्कुजी जलप्रपात
दिखावट
केरल के कोट्टायम नगर से 18 किलोमीटर की दूरी पर अरूविक्कुजी जलप्रपात स्थित है। कुमारकोम से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर यह खूबसूरत पिकनिक स्थल है। 100 फीट की ऊंचाई से गिरते इस झरने का संगीत पर्यटकों को बहुत भाता है। पर्यटक यहां रबड़ की वनस्पतियों की छाया का भी आनंद ले सकते हैं।