अब्द अल-रहमान प्रथम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अब अल-रहमान[संपादित करें]

अब्द अल-रहमान प्रथम
Abd al-Rahman I
प्रथम. कोर्डोबा के अमीर
शासनावधि15 मई 756– अक्टूबर 788
पूर्ववर्तीयूसूफ इब्न अब्द अल-रहमान अल-फ़िहरी (as governor of al-Andalus)
उत्तरवर्तीहिशाम प्रथम
जन्म731
पलमीरा, निकट दमिश्क, अश शाम
निधनअक्टूबर 788 (आयु 57)
कोर्डोबा, अल-अन्डालस
संतानहलुल
संतानसुलेमान
उमर
हिशाम प्रथम
अब्दुल्लाह
राजवंशउमय्यद
पितामुआविया इब्न हिशाम
माताRa'ha, Berber concubine, Nafza tribe[1]
धर्मइस्लाम

अब्द अल-रहमान. पूरा नाम: अब्द अल-रहमान इब्न मुआविया इब्न हिशाम इब्न अब्द अल मालिक बिन मरवान; Abd al-Rahman I, full name. Abd al-Rahman ibn Mu'awiya ibn Hisham ibn Abd al-Malik ibn Marwan (जन्मः 731–मृत्यु788), कोर्डोबा खिलाफत व अमीरात के अमीर थे जिन्होने 756 से 788 ईस्वी तक शासन किया। जब 750 ईस्वी में अब्बासियो ने उमय्यदो को दमिश्क से उखाड़ दिया था तब अब्द अल- रहमान ने उमय्यद खिलाफत की एक नई शाखा की स्थापना की जिन्होने लगभग तीन सदियों तक इवेरिया द्विप पर शासन किया जिसे अरबो ने अल-अन्डालस के नाम से जाना था।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Granada: A Case Study of Arab Urbanism in Muslim Spain, James Dickie, The Legacy of Muslim Spain, ed. Salma Khadra Jayyusi and Manuela Marín, (Brill, 1994), 19.