सामग्री पर जाएँ

अपर्णा बिश्नोई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अपर्णा बिश्नोई
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 7 मई 1995 (1995-05-07) (आयु 29)
सोनखेड़ी, खंडवा जिला, मध्य प्रदेश
निवास इन्दौर, मध्य प्रदेश, भारत
वज़न 53 किलोग्राम (1,900 औंस) (2016 में)
खेल
देश  India
प्रतिस्पर्धा फ्री स्टाइल कुश्ती
टीम भारतीय कुश्ती दल
कोच

कृपाशंकर पटेल बिश्नोई

  • वेद प्रकाश

अपर्णा बिश्नोई (जन्म 07 मई 1995) एक भारतीय महिला पहलवान है। इन्होनें सिंगापुर में आयोजित राष्ट्रमण्डल कुश्ती चैम्पियनशिप 2016 में भारत की ओर से रजत पदक प्राप्त करने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला पहलवान है। वह अर्जुन पुरस्कार प्राप्त पहलवान और कोच कृपा शंकर बिश्नोई की भतीजी है।[1][2][3]

जीवन परिचय

[संपादित करें]

अपर्णा बिश्नोई का जन्म सोनखेड़ी गाँव हरसूद तहसील जिला खंडवा मध्य प्रदेश में हुआ। इनके चाचा कृपा शंकर बिश्नोई अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान थे। उन्होनें अपर्णा को कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित किया। लेकिन सामाजिक परेशानियों के कारण चाचा कृपा शंकर ने भतीजी के लिए छत पर ही अखाड़ा बनाकर अभ्यास करवाया और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान बना दिया।[4]

खेल जीवन

[संपादित करें]

अपर्णा बिश्नोई ने कुश्ती में भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करती है। और वह कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुकी है।

  • अपर्णा बिश्नोई ने बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल में महिला पहलवान की भूमिका निभाई और फिल्म अभिनेत्रियों को पहलवानी के गुर भी सिखाये।
  • अपर्णा बिश्नोई ने लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये गए मतदाता जागरुकता अभियान में भी सक्रिय भूमिका निभाई है।[2]
  1. "जीत हासिल कर गांव पहुंची ये इंटरनेशनल रेसलर, ऐसे था वेलकम का नजारा". Dainik Bhaskar. 2016-11-15. मूल से 14 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-06-02.
  2. Webdunia. "Aparna Bishnoi। लोकसभा चुनाव 2019 : भारत को कुश्ती में रजत दिलाने वालीं अपर्णा बिश्नोई की खंडवा के मतदाताओं से अपील". hindi.webdunia.com. मूल से 10 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-06-02.
  3. Kh, Editorial; wa. "दंगल के दम पर कॉमनवेल्थ में दूसरे स्थान पर रहा एमपी". Patrika News. अभिगमन तिथि 2020-06-02.[मृत कड़ियाँ]
  4. "भतीजी ने समाज से रिश्ता तोड़ा, कुश्ती से नाता जोड़ा, चाचा ने इस तरह बनाया चैंपियन". Dainik Jagran. अभिगमन तिथि 2020-06-02.