अन्तरराष्ट्रीय न्याय का स्थायी न्यायालय
दिखावट
अन्तरराष्ट्रीय न्याय का स्थायी न्यायालय (Permanent Court of International Justice) १९२२ से १९४६ तक अस्तित्व में था। इसे 'विश्व न्यायालय' भी कहते हैं। यह लीग ऑफ नेशन्स से सम्बद्ध अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय था जिसका स्थान अब अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने ले लिया है।