अन्तः आकृति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
विभिन्न आकृतियों के अन्तः वृत्त
वृत्त के अन्दर निर्मित त्रिभुज (अन्तः त्रिभुज)

ज्यामिति में किसी सतल आकृति की अन्तः आकृति (या अंतर्ग आकृति) वह आकृति है जो पहली आकृति के पूर्णतः अन्दर हो किन्तु साथ ही उसकी सभी भुजाओं को छूती हो। उदाहरण के लिये किसी त्रिभुज का अंतर्वृत्त (=अन्तः वृत्त) वह वृत्त है जो उस त्रिभुज की तीनों भुजाओं को स्पर्श करता है।