सामग्री पर जाएँ

अनन्त कान्हेरे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अनंत लक्ष्मण कान्हेरे (7 जनवरी, 1892 - 11 अप्रैल, 1910) भारत के युवा क्रांतिकारियों में से एक थे।

अनन्त कान्हेरे का जन्म 7 जनवरी 1892 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पूर्वज महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले के निवासी थे। उनकी आरम्भिक शिक्षा इंदौर में ही हुई थी। इसके बाद अपनी आगे की शिक्षा के लिए वे अपने मामा के पास औरंगाबाद चले गए।

इन्होंने 21 दिसंबर 1909 को नासिक के जिला मजिस्ट्रेट जैक्सन को गोली मार दी थी। इस हत्याकांड के प्रमुख अभियुक्त होने के कारण इन्हें 19 अप्रैल 1910 को फांसी दे दी गई[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. श्रीवास्तव, मनीष (7 जनवरी 2023). "18 साल की उम्र में फाँसी पर चढ़ने वाले क्रांतिकारी: सावरकर भाइयों से प्रेरित हुए तो धधकी आज़ादी वाली आग, छद्म 'वैदिक' अंग्रेज कलक्टर को उतारा था मौत के घाट". ऑप इंडिया. अभिगमन तिथि 15 जुलाई 2024.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]