सामग्री पर जाएँ

अकालतखत एक्सप्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अकालतखत एक्सप्रेस (12317 / 12318) भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह रेलगाड़ी सियाल्दा रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:SDAH) और अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:ASR) के मध्य चलती है और इस तरह कोलकाता को उत्तर भारत से जोड़ती है। इसका नाम अकाल तख़्त से प्रेरित होकर रखा गया।

पृष्ठभूमि

[संपादित करें]

यह रेलगाड़ी शुरूआत में आसनसोल से आरम्भ की गई। सन् 2004 में आसनसोल के स्थान पर यह सियालदह तक चलने लग गयी जो उत्तर भारतीय नगर अमृतसर को कोलकाता से जोड़ती है। यह एक्सप्रेस रेलगाड़ी 1,900 किलोमीटर (6,200,000 फीट) दूरी तय करती है और इसकी औसत चाल 60 किलोमीटर प्रति घंटा (37 मील/घंटा) है। इसमें शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलन, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलन, प्रथम श्रेणी वातानुकूलन और अनारक्षित डिब्बे हैं। रेलगाड़ी के सभी डिब्बे एलएचबी प्रकार के हैं, हालांकि इसमें पैंट्री कार की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन खानपान उपलब्ध की सुविधा उपलब्ध है।[1][2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Akal Takht Express/12317 SuperFast Kolkata Sealdah/SDAH to Ambala Cantt./UMB". इंडियन रेल इन्फो. 9 नवम्बर 2012. अभिगमन तिथि: 21 दिसम्बर 2012.
  2. "Akal Takht Express/12318 SuperFast Amritsar/ASR to Kolkata Sealdah/SDAH". इंडिया रेल इन्फो. 8 अक्टूबर 2012. अभिगमन तिथि: 21 दिसम्बर 2012.