अंतरजाल पर विपणन
ऑनलाइन विज्ञापन जिसे की इन्टरनेट विज्ञापन भी कहा जाता है, इन्टरनेट के माध्यम से विज्ञापनों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है। इसके अंतर्गत ई मेल मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, विभिन्न प्रकार के दृश्य मीडिया विज्ञापन (वेब बैनर विज्ञापन भी शामिल) तथा मोबाइल विज्ञापन आदि आते हैं। विज्ञापन का यह साधन बहुत ही सशक्त है जिसका उपयोग सही योजना बनाकर किये जाने पर इसके परिणाम बहुत ही सकारात्मक आते हैं। इसके क्षेत्र तथा लक्ष्य लोगों के निर्धारण व उचित स्थान के लिए चुनाव में इन्टरनेट मार्केटिंग विशेषज्ञों की सहायता ली जाती है।[1] ऑनलाइन विज्ञापन व्यापार का बहुत ही बड़ा क्षेत्र है तथा यह इंडस्ट्री बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। २०११ के आंकड़ों की माने तो इन्टरनेट विज्ञापन ने यूनाइटेड स्टेट्स में होने वाले टी.वी. विज्ञापनों को कहीं पीछे छोड़ दिया।[2]
इतिहास
[संपादित करें]हालाँकि शुरुआती दिनों में इन्टरनेट पर विज्ञापन की अनुमति नहीं थी उदाहरण के लिए अरपानेट एवं एन-ऍफ़-एस नेट, ऐसे पश्चात नेट सेवा प्रदाताओं की इस सन्दर्भ में स्वीकरणीय नीतियां थीं जिन्होनें व्यापारिक प्रयोजनों से इन्टरनेट के प्रयोग पर लगाम लगा दी। ई मेल, जो की ऑनलाइन विज्ञापन के लिए पहला सर्वमान्य साधन था, बाद में धीरे - धीरे बहुत अधिक प्रयोग में आने लगा तथा फिर इस प्रकार के ई मेल्स को स्पैम नाम दे दिया गया। स्पैम मेसेज का पहली बार बहुत बड़े स्तर पर प्रेषण १९९४ में एंड्रूज विश्व विद्यालय के सिस्टम एडमिन के द्वारा किया गया था, उसने सभी यूज़नेट समाचार ग्रुप्स पर इसे पोस्ट किया था।[1][3][4]
प्रेषण माध्यम
[संपादित करें]इन्टरनेट पर विज्ञापनों के लिए निम्न साधनों का प्रयोग किया जाता है-
- दृश्य विज्ञापन
- वेब बैनर विज्ञापन
- ब्लॉग्गिंग विज्ञापन
- फ्रेम एड
- पॉप अप/ पॉप अंडर विज्ञापन
- फ्लोटिंग विज्ञापन
- एक्स्पन्डिंग विज्ञापन
- ट्रिक बैनर
- इंटरस्टिटियल विज्ञापन
- टेक्स्ट विज्ञापन
- सर्च इंजन विज्ञापन
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
- स्पोंसर्ड सर्च
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- मोबाइल विज्ञापन
- ईमेल विज्ञापन
- चैट विज्ञापन
- ऑनलाइन क्लासीफाइड विज्ञापन
- एडवेयर
- पूरक मार्केटिंग
भुगतान माध्यम
[संपादित करें]विज्ञापनकर्ता तथा पब्लिशर्स विज्ञापन करने के बदले किये जाने वाले भुगतान को मापने के लिए कई प्रकार की तकनीकों का प्रयोग करते हैं जो कि निम्नवत हैं-
- भुगतान प्रति माइल
- भुगतान प्रति क्लिक
- भुगतान प्रति प्रदर्शन
अन्य भुगतान के माध्यमों में फिक्स खर्चे के विज्ञापन आदि आते हैं। इन सभी के द्वारा विज्ञापनकर्ता विज्ञापन के इच्छुक व्यक्ति या संस्था से विज्ञापन के बदले में भुगतान लेते हैं।[1]
ऑनलाइन वि
[संपादित करें]ऑनलाइन विज्ञान के कई लाभ होते हैं। इन विज्ञापनों से जहाँ लागत में कमी आती है वहीं पर इनकी पहुँच को बड़ी ही आसानी से नापा जा सकता है। इनको उपभोक्ताओं की रूचि के अनुरूप ढालना एवं परिवर्तित करना अपेक्षाकृत रूप से अधिक आसान रहता है वहीं पर लक्ष्य उपभोक्ताओं का निर्धारण करने में भी खासी मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। ऑफलाइन विज्ञापनों की तुलना में इनकी गति तथा कवरेज भी बहुत ही त्वरित होती है।[5][6]
नियम कायदे
[संपादित करें]सामान्य तौर से ग्राहक सुरक्षा नियम ऑफलाइन विज्ञापनों की तरह ऑनलाइन विज्ञापनों पर भी लागू होते हैं। अलग अलग देशों ने इनके लिए अलग अलग व्यावहारिक नियमावलियां निकाली हैं।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ अ आ इ ई <"आई ए बी इन्टरनेट एडवरटाईजिंग रेवेनु रिपोर्ट: 2012 फुल इयर रिजल्ट्स" (PDF). आई ए बी. १२ जून २०१३. 4 अक्तूबर 2014 को मूल से पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि: 2 अप्रैल 2014.
- ↑ , नीरो (९ मार्च २०१३), गोंजालेस (उल्लिखित १४ जून २०१३). "हाफ ऑफ़ डिसट्रक्टनोइड्स रीडर्स ब्लाक आवर एड्स . नाउ व्हाट ?". डिसट्रक्टनोइड्स.
{{cite web}}
: Check date values in:|date=
(help); External link in
(help); Missing or empty|, url=
|url=
(help); Unknown parameter|, url=
ignored (help)CS1 maint: numeric names: authors list (link) - ↑ , ब्रैड (२००८), टेम्पलटन (उल्लिखित १४ जून २०१३). "रिफ्लेकशन्स ओन दी २५थ एनिवर्सरी ऑफ़ स्पैम". टेम्पलटन. मूल से से 3 सितंबर 2014 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 2 अप्रैल 2014.
{{cite web}}
: Check date values in:|date=
(help)CS1 maint: numeric names: authors list (link) - ↑ "एन-ऍफ़-एस नेट". लिविंग इन्टरनेट.२०११. उल्लिखित २५ जून २०१३. मूल से से 2 अप्रैल 2014 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 2 अप्रैल 2014.
{{cite web}}
: Check date values in:|date=
(help) - ↑ शिन, (सितम्बर २०१२), हु, यू ; (उल्लिखित जून २०१३). "परफॉरमेंस बेस्ड प्राइसिंग मॉडल्स इन ऑनलाइन: कास्ट पर क्लीक वर्सेस कास्ट पैर एक्शन" (PDF). लिविंग इन्टरनेट.२०११. मूल से (PDF) से 7 अप्रैल 2014 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 2 अप्रैल 2014.
{{cite web}}
: Check date values in:|date=
(help); Cite has empty unknown parameter:|1=
(help)CS1 maint: extra punctuation (link) CS1 maint: multiple names: authors list (link) CS1 maint: numeric names: authors list (link) - ↑ "इंटरनेट मार्केटिंग सर्विसेज". सुपरमिंड डॉट कॉम. मूल से से 7 अप्रैल 2014 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 2 अप्रैल 2014.