श्री केशवप्रसाद पाठक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

केशवप्रसाद पाठक हिन्दी साहित्य के कवि एवं लेखक थे। उनका जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर नगर में अप्रैल १९०६ में हुआ। उनके पिता का नाम लक्ष्मी प्रसाद पाठक था।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

श्री केशवप्रसाद पाठक (1906-1956) पर डॉ सत्येन्द्र शर्मा लिखित एक समग्र पुस्तक, भारतीय साहित्य के निर्माता श्रंखला अन्तर्गत, साहित्य अकादेमी ,नयी दिल्ली ने वर्ष 2017 में प्रकाशित की है । इसके अकादेमी अब तक तीन संस्करण (पुनर्मुद्रण) कर चुकी है ।

  1. बृज भूषण सिंह (१९७१). मध्य प्रदेश के आधुनिक साहित्यकार. मदनमहल जनरल स्टोर्स (मूल: मिशिगन विश्वविद्यालय). मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जून 2015.