दिसपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दिसपुर
Dispur
দিছপুৰ
{{{type}}}
असम सचिवालय
असम सचिवालय
दिसपुर is located in असम
दिसपुर
दिसपुर
असम में स्थिति
निर्देशांक: 26°08′42″N 91°47′17″E / 26.145°N 91.788°E / 26.145; 91.788निर्देशांक: 26°08′42″N 91°47′17″E / 26.145°N 91.788°E / 26.145; 91.788
देश भारत
प्रान्तअसम
ज़िलाकामरूप महानगर ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल9,57,352
भाषा
 • प्रचलितकामरुपी, असमिया
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

दिसपुर (Dispur) भारत के असम राज्य के कामरूप महानगर ज़िले में स्थित एक शहर है, जो असम राज्य की राजधानी भी है। यह गुवाहाटी का एक उपनगर है।[1][2]

विवरण[संपादित करें]

दिसपुर को सन १९७३ मे राज्य की राजधानी का दर्जा मिला क्योंकि इससे पहले राज्य की राजधानी शिलाँग थी लेकिन मेघालय के गठन के पश्चात शिलौंग मेघालय के हिस्से मे आ गया। दिसपुर के दक्षिण में पौराणिक वशिष्ठ मंदिर और शंकरदेव कलाक्षेत्र स्थित हैं। शंकरदेव कलाक्षेत्र सन १९९० मे अस्तित्व मे आया था क्योंकि क्षेत्र मे एक कला केन्द्र की कमी पिछले कई वर्षों से महसूस की जा रही थी। दिसपुर के पडो़स मे एक पुरातन नगर जतिया स्थित है जहां पर राज्य का सचिवालय स्थित है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "District Census 2011". Census2011.co.in. 2011. मूल से 11 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-09-30.
  2. "North East India: A Systematic Geography," Narendra Nath Bhattacharyya, Rajesh Publications, 2005, ISBN 9788185891620