ऑमलेट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एक साधा ऑम्लेट

एक ऑम्लेट फेंटे हुए अंडो से बना पदार्थ है जिसे मक्खन या तेल में तवे पर जल्दी बनाया जाता है और कभी कबार इसे चीज़, सब्जियों या मिट के साथ परोसा जाता है। इसे मुलायम बनाने के लिए इसे कभी कबार क्रीम, दूध या पानी में मिलकर फेंटा जाता है जिससे इसमें बुलबुले बन जाते है।

इसे भी देखे[संपादित करें]