शीतोष्ण पृथुपर्णी और मिश्रित वन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शीतोष्ण पृथुपर्णी मिश्रित वन (Temperate broadleaf and mixed forest) शीतोष्ण तथा आर्द्र बायोम के अन्तर्गत आता है। ये वन प्रायः चार स्तरीय होते हैं- सबसे ऊपरी स्तर ३० से ६० मीटर ऊँचे लम्बे-लम्बे वृक्षों की छतरी होती है। इस छतरी के नीचे ९ से १५ मीटर ऊँचे छाया में जीवित रहते वाले वृक्षों के तीन स्तर होते हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]