क्लाउड स्टोरेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह एक प्रकार का स्टोरेज है जिसको आप इंटरनेट के माध्यम से इस्तेमाल कर अपना सारा डाटा इसके मैन सर्वर पर स्टोर कर सकते हो और कभी भी कही भी इसको एक्सेस कर सकते है। बस वहा इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।

क्लाउड स्टोरेज कैसे काम करता है?[संपादित करें]

आप जो भी डाटा जितना भी डाटा (वीडियो, ऑडियो, इमेज, फाइल, डाक्यूमेंट्स) क्लाउड में इंटरनेट के माध्यम से डालते हो वो डाटा उस क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर के मैन सर्वर पर जा कर स्टोर हो जाता है और फिर आप उसको इंटरनेट की मदद से कंप्यूटर मोबाइल टेबलेट जैसे डिवाइस से एक्सेस कर सकते हो।

क्लाउड स्टोरेज के प्रकार[संपादित करें]

  • पब्लिक क्लाउड स्टोरेज
  • पर्सनल क्लाउड स्टोरेज
  • प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज
  • हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज

क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर कंपनी[संपादित करें]

  1. Google Drive
  2. Microsoft One Drive
  3. Apple I Cloud
  4. Amazon Drive
  5. Drop Box