टाटा टेलिसर्विसेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड (TTSL)
प्रकार निजी
उद्योग दूरसंचार
स्थापना २०००
मुख्यालय नवी मुंबई, भारत
प्रमुख व्यक्ति रतन टाटा (अध्यक्ष)
अनिल कुमार सरदाना
(प्रबंध निदेशक)
उत्पाद बेतार, दूरभाष, इंटरनेट
टेलिविज़न
कर्मचारी ३,५०,०००
मातृ कंपनी टाटा समूह
वेबसाइट www.tatateleservices.com

टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (TTSL) भारतीय व्यवसायी टाटा समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है। यह भारत के विभिन्न दूरसंचार क्षेत्रों में टाटा इंडिकॉम के ब्रांड नाम के तहत दूरसंचार सेवायें प्रदान करती है। नवम्बर २००८ में, जापानी दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीटी डोकोमो ने इसकी २६ प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी १३,०७० करोड़ रुपए (२.७ अरब डॉलर) या उद्यम मूल्य ५०,२६९ करोड़ रुपए (५८१ अरब रुपये) में खरीद लिया।

फ़रवरी २००८ में, टाटा टेलिसर्विसेज ने घोषणा की कि वह वर्जिन समूह के सहयोग से एक फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर विशेषकर युवाओं के लिए सीडीएमए मोबाइल सेवाएं प्रदान करेगा।

टाटा टेलीसर्विसेज निम्न ३ ब्रांडनामों के तहत मोबाइल सेवा प्रदान करती है;

सन्दर्भ[संपादित करें]