रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्र.219 रतलाम जिले की विधानसभा है। जो कि वर्तमान(2008-2028) के आरक्षित वर्ग(अजजा) है। उक्त विधानसभा पर 1993 के विधानसभा एवम 1998 के विधानसभा में श्री मोतीलाल दवे, 2003 के विधायक श्री धूलजी चौधरी, 2008 में श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी, 2013 में श्री मथुरालाल डामर एवम 2018 में श्री दिलीप मकवाना विधायक है। राजनीतिक दृष्टि से रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में नामली नगर पंचायत और धामनोद नगर पंचायत एवं बड़े ग्रामो कि दृष्टि से बांगरोद,बिरमावल,धराड़ ओर सिमलावदा बड़ी ग्राम पंचायते है। भौगोलिक दृष्टि से दक्षिण में बदनावर विधानसभा,उत्तर में जावरा पूर्व में बड़नगर ओर पश्चिम में सैलाना विधानसभा है। रतलाम ग्रामीण आधिकारिक तौर पर रतलाम तहसील एवम रतलाम जनपद भी है। इसमें जनपद पंचायत के 25 वार्ड एवम जिला पंचायत के चार 4 वार्ड है।