चारपाई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चारपाई

चारपाई या खाट भारतीय उपमहाद्वीप का परम्परागत बैठने/सोने का साधन है जो रस्सी से बुना हुआ होता है। इसे 'खटिया' , 'मंजी' आदि भी कहते हैं। बांग्ला में इसे 'चारपाया' कहते हैं। इसमें चार 'पाये' या पैर होते हैं जो किसी लकड़ी या बाँस के बने होते हैं। चरो पायों को जोड़ने के लिए लकड़ी के ही बने चार अवयव होते हैं। इन अवयवों पर रस्सी (प्रायः जूट की रस्सी) से बुनाई की जाती है। बुनाई के लिए तरह-तरह के पैटर्न होते हैं। कुछ लोग तरह-तरह के पैटर्न में बुनाई करने के विशेषज्ञ होते हैं।