प्रश्नवाचक चिह्न

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रश्नवाचक चिह्न (question mark / ? ) एक विरामचिह्न है जिसका प्रयोग प्रश्नवाची वाक्यों के अन्त में किया जाता है। इसका उपयोग अधिकांश भाषाओं में लिखी हुई सामग्री में प्रश्नाअची वाक्यों के अन्त में किया जाता है। दूसरे शब्दों में, प्रश्नवाची वाक्यों का अन्त 'पूर्णविराम' लगाकर नहीं किया जाता बल्कि प्रश्नवाचक चिह्न से किया जाता है। यूनिकोड में इसके लिए U+003F कोड निर्धारित किया गया है।

उदाहरण: (1)क्या आप वहां जा रहे हैं? (2) आप कौन हैं?